मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना क्षेत्र के मेजारोड बाजार में बीती रात सेकेंड पुलिस जीप को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया। टक्कर में उपनिरीक्षक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर थानाध्यक्ष ने एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को शहर स्थित अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात मेजा कोतवाली की सेकेंड जीप से थाने के उपनिरीक्षक अशोक कुमार यादव हमराही पुलिसकर्मियों के साथ गश्त पर निकले थे। इसी बीच मेजारोड चौराहे पर खड़े कई लोगों से पुछताछ कर रहे थे कि मिर्जापुर से प्रयागराज की तरफ जा रही कोयला लदी अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस जीप में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप घिसट गई और उपनिरीक्षक अशोक यादव व वहां खड़े बाहर से नौकरी कर लौटे दो अज्ञात लोगों की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल भिजवाया जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना में दरोगा को गंभीर चोटें आई हैं और एक अन्य युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग रहा था कि पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ट्रक में सो रहा था और खलासी ट्रक चला रहा था। ट्रक पर कोयला लदा हुआ था। पुलिस ने ड्राइवर समेत ट्रक को पकड़कर थाने ले आई है।