तीन दिन पहले मौत की आशंका
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के अल्लापुर इलाके में पानी की टंकी के पास एक प्रतियोगी छात्र कमरे के अंदर मृत मिला। कई दिनों से अंदर से कमरा बंद होने के चलते आसपास रहने वाले छात्रों को अनहोनी की आशंका हुई। पुलिस ने जब कमरा खोला तो वह मृत मिला। शव काफी फूल गया था। इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि छात्र की मौत दो तीन दिन पहले ही हो चुकी थी। पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मूलरूप से गाजीपुर का रहने वाला छात्र अभिषेक कुमार राय (33) अल्लापुर में पानी की टंकी के पास किराए पर कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। दो दिन दिन से वह कमरे के बाहर नहीं दिखा। दरवाजा भी अंदर से बंद था। आसपास रहने वाले छात्रों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जार्जटाउन के इंस्पेक्टर ने बताया कि उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।