मंगलवार को पूर्व विधायक नीलम के जन्मदिन पर प्रमुख मेजा ने चांदी का मुकुट पहनाकर दी बधाई
मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विधान सभा मेजा की पूर्व भाजपा विधायक नीलम उदयभान करवरिया का 54 वां जन्मदिन मंगलवार को शाम उनके लखनपुर आवास पर समर्थकों व कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया और उनके दीर्घायु होने की कामना किया।वहीं पूर्व विधायक नीलम के जन्मदिन पर प्रमुख मेजा के प्रतिनिधि गंगाप्रसादम ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत करते हुए जन्मदिन की बधाई दी।इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की भीड़ पूरे दिन चलती रही। जन्मदिन की तैयारी के लिए करीब एक सप्ताह से समर्थकों द्वारा की जा रही थी।पूर्व विधायक के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेजा क्षेत्र को बैनरो व पोस्टरो से सजाया गया था। मेजा में भाभी मां के नाम सबके दिलों में राज करने वाली नीलम का समर्थकों ने 16-17 अक्टूबर की रात ठीक 12 बजते ही आतिशबाजी की और फिर केक काटकर जन्मदिन की खुशी का आगाज किया। सुबह से ही पूर्व विधायक नीलम करवरिया को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। पूर्व विधायक नीलम करवरिया को भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों के साथ अन्य पार्टियों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भी उनके आवास पहुंचकर जन्मदिन की बधाई दी। पूर्व विधायक ने मेजा के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपना जन्मदिन आप लोगों के साथ मनाकर अलग ही खुशी की अनुभूति होती है, विधायक न होते हुए भी जिस तरह से मेजा के लोगों का प्यार आशीर्वाद मिल रहा है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।उन्होंने कहा कि
मेरा राजनीतिक जीवन मेजा के लोगों के लिए समर्पित है।इस मौके पर प्रमुख रूप से जय शंकर पाण्डेय, नित्यानंद उपाध्याय,जिला प्रभारी ओंकार नाथ केशरी,वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, कमलेश मिश्र, रुप नारायण मिश्र, मण्डल मंत्री संजय तिवारी, पंकज राव, आशुतोष मिश्र, राहुल मिश्र, मयंक शुक्ल, कामेश्वर पटेल, जगत नारायण पाण्डेय, रमा कान्त पाण्डेय, तारकेश्वर दूबे , हिंछ लाल तिवारी, ओम प्रकाश शुक्ल, सिद्धांत तिवारी, प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्र, प्रमुख प्रतिनिधि उरूवा भोला गौतम, अरूण तिवारी, राजेश द्विवेदी प्रधान सोरांव,
नाथू गुप्ता, शैलेश पाण्डेय, हेमंत दुबे,विजयकांत शुक्ला,सोनू मिश्रा,राहुल मिश्रा,विनय शुक्ला बुटानू,राजू मणिनाथ तिवारी, पुष्कर तिवारी,धीरू शुक्ला,राम मिश्रा,सबल तिवारी,सोनू शुक्ला,ओपी शुक्ला, राजकुमार शुक्ला, राहुल दुबे,मनीष पांडेय,अवनीश द्विवेदी,शोभित शुक्ला,बबलू परसिया, विकास तिवारी, श्लोक शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि जितेन्द्र शुक्ला सहित आदि लोग उपस्थित रहे।