प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले के कौड़िहार का ब्लॉक प्रमुख और गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध मोहम्मद मुजफ्फर को पुलिस काफी सरगर्मी से खोज रही थी। गिरफ्तार से बचने के लिए वह बुर्का पहनकर पुलिस की नजरों से बचने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। बुर्का पहनकर भागते समय पुलिस ने उसे पहचान लिया और जब रोककर पहचान की गई तो वह पकड़ा गया।
कौड़िहार से सपा ब्लॉक प्रमुख और गो तस्कर गिरोह सरगना मोहम्मद मुजफ्फर शनिवार रात हिरासत में ले लिया गया था। उसे तब पकड़ा गया जब वह बमरौली में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था। इसी दौरान पुलिस के आने की आहट पर उसने पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए बुर्का पहन लिया। पुलिस के आने के बाद वह वहां से निकलने लगा। भागते समय पुलिस ने उसे पहचान लिया और धर दबोचा।
कौड़िहार से सपा ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर को हिरासत में लिए जाने को लेकर अफसर फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। भदोही में दर्ज एक मामले में हिरासत में लिए जाने की चर्चा है। परिजन पुरामुफ्ती थाने पहुंचे, लेकिन वहां कोई जानकारी नहीं मिली। परिजन तरह तरह की आशंकाएं जाहिर कर रहे हैं।
मुजफ्फर पूरामुफ्ती थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस के मुताबिक, वह अंतरराज्यीय गोतस्कर गिरोह का सरगना है। उस पर प्रयागराज के अलावा वाराणसी, कौशाम्बी, फतेहपुर, भदोही व चंदौली में 30 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से ज्यादातर मामले गोवध अधिनियम के हैं। पिछले साल उसने जेल में रहते हुए ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीता था। पांच महीना पहले उसके खिलाफ पुरामुफ्ती थाने में एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने को मामला दर्ज हुआ था। इसमें उसके साथ ही उसके 6 भाई भी नामजद कराए गए थे।