नैनी, प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी के शाहजी का पूरवा में एक महिला की घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर छानबीन में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम नैनी थाना क्षेत्र के शाहजी का पुरवा निवासी सपना देवी (22) पत्नी विजय कुमार घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह पुलिस टीम के साथ पंहुच गए। शव को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी करते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि महिला की घर में संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु के पश्चात पोस्टमार्टम हेतु शव एसआरएन में भेजा गया है। विभिन्न पहलुओं पर छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।