अतीक के बेटों के काफिले में भी दिखे थे दोनों
प्रयागराज (राजेश सिंह)। माफिया अतीक अहमद के गैंग से जुड़े दो गुर्गों को पुलिस ने खुल्दाबाद इलाके से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से पुलिस ने बम बरामद करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार अतीक अहमद गैंग से जुड़े अनीश कबाड़ी और उसके बेटे रहमान को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अतीक अहमद के बेटों एहजम और अबान के बाल गृह से छूटने के बाद उनकी कार के पीछे-पीछे भी चल रहे थे। पुलिस इनकी कई दिनों से तलाश कर रही थी।