Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

राजा भैया-भानवी सिंह तलाक मामला: रानी की तरह जीना है, हर महीने 10 लाख चाहिए

SV News

राजा भैया को भानवी सिंह ने गुजारा के लिए गिनाए महंगे ब्रांड

प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता और प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह के बीच का झगड़ा अब अदालत में पहुंच चुका है। मंगलवार को भानवी सिंह अपने ससुर उदय प्रताप सिंह (राजा भैया के पिता) के साथ साकेत कोर्ट पहुंची थीं। फैमिली कोर्ट की जज सुनाली गुप्ता के सामने मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान भानवी सिंह ने फैमिली कोर्ट में 10 लाख रुपए महीना गुजारा भत्ता दिए जाने की मांग की। इस संबंध में उनकी ओर से अर्जी दाखिल की गई है। इस मामले पर अगली सुनवाई तीन नवंबर को होगी।
मिली जानकारी के अनुसार भानवी सिंह ने गूजी, बरबरी, फेरागामो जैसे ब्रांड की चीजें खरीदने के लिए हर महीने 10 लाख रुपए की मांग की है। उनकी ओर से दाखिल अर्जी में कहा गया है कि मैं अपनी कमाई से ऐसी महंगी चीजें नहीं खरीद सकती इसलिए मुझे भी उनके जैसे जीवन यापन के लिए ये रुपए चाहिए। भानवी सिंह ने राजा भैया की लाइफ स्टाइल का जिक्र करते हुए बताया है कि उनके पति रघुराज प्रताप सिंह को ब्रांडेड बैग, महंगे जूते, महंगे परफ्यूम, इंटरनेशनल ब्रांड के चश्मे आदि का शौक है। उनके कपड़े जयपुर में सिलते हैं। गुजारा भत्ता की मांग की भानवी सिंह की याचिका पर कोर्ट ने तीन नवंबर की तारीख दी है। वहीं राजा भैया के वकील को बयान न दर्ज करवाने को लेकर जवाब दाखिल करने के लिए भी कहा है। भानवी सिंह के वकील ने अदालत के सामने आवेदन दाखिल कर भानवी सिंह को राजा भैया से गुजारा भत्ता दिलवाने का आग्रह किया। अदालत ने राजा भैया के वकील को इस याचिका पर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है।
राजा उदय प्रताप सिंह भानवी सिंह के पक्ष में गवाही देने के लिए पहुंचे थे। हालांकि राजा भैया के वकील की आपत्ति के बाद उनके बयान दर्ज नहीं किए जा सके। राजा भैया के वकील ने राजा उदय प्रताप सिंह की गवाही दर्ज करवाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे बाद में गवाही करवा सकते हैं। अदालत ने दोनों मामलों में उन्हें जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए सुनवाई 3 नवंबर के लिए सूचीबद्ध कर दी है। 

पहले तलाक देने से कर दिया था इनकार

बता दें कि राजा भैया और भानवी सिंह के बीच विवाद काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। कुछ समय पहले भानवी सिंह ने कहा था कि वह राजा भैया को कभी तलाक नहीं देंगी। भानवी सिंह ने राजा भैया पर कई और गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने उन पर खुद के पीटने का भी आरोप लगाया था। 

मीडिया ट्रायल से बचने के लिए इन कैमरा सुनवाई की मांग

सुनवाई के दौरान भानवी सिंह के वकील ने मामले को मीडिया ट्रायल से बचाने के लिए सुनवाई बंद कमरे में करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा यह पूरा मामला एक परिवार का है और मीडिया ट्रायल से बचा जाना चाहिए। इस पर बचाव पक्ष ने कहा कि यह लोग खुद ही मीडिया को जानकारी दे रहे हैं। हमारे पक्ष से कोई भी जानकारी मीडिया को नहीं दी गई है। हमने कभी भी मामले के तथ्य मीडिया में शेयर नहीं किए। हालांकि उन्होंने कहा यदि अदालत बंद कमरे में सुनवाई का निर्णय लेती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad