मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला/श्रीकान्त यादव)। बाला जी का दर्शन कर लौटते समय कुंवर पट्टी के रिटायर्ड डीआईजी दुर्गा चरण मिश्र के चचेरे भाई की बेटी की मंगलवार भोर में सड़क हादसे में मौत होने से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंवरपट्टी निवासी रिटायर्ड डीआईजी दुर्गा चरण मिश्र के चचेरे भाई राजेश मिश्र लखनऊ में रहकर वन विभाग में नौकरी करते हैं। वह दो दिन पहले अपने निजी चार पहिया वाहन से परिवार सहित राजस्थान के बाला जी दर्शन करने गए थे, वहां से लौटते समय सुबह तीन बजे के लगभग आगरा पहुंचे थे कि सामने से आ रहे एक अन्य वाहन से टक्कर हो गई। टक्कर जबरदस्त होने से वाहन में रहे राजेश मिश्र सहित सभी को गंभीर चोटे आई। जिसमें बेटी लवी (12) की मौत हो गई। राजेश मिश्र ग्राम प्रधान कुंवरपट्टी दिनेश मिश्र के बड़े भाई हैं। साथ रिटायर्ड आईजी दुर्गा चरण मिश्र के चचेरे भाई हैं। इस घटना की जानकारी से कुंवरपट्टी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।