मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विकास खंड मेजा अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुआ के पूजा अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 360 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें नि:शुल्क दवा वितरित की गई। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के संयोजक सत्यम सिंह ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए उनके द्वारा निरंतर ग्राम स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जाता है।
इसी के तहत युनाइटेड मेडिसिन प्रयागराज के डॉ. ए पी सिंह, डॉ.चितवन सिंह, डॉ पवन सिंह, डॉ.मानसिंह,संतोष यादव नरेंद्र द्विवेदी,नर्स निशा,कान्हा, नीलू,फार्मासिस्ट ,रोहित ने ग्राम के 360 मरीजों का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा आयोजन समिति के डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर सहित कई लोग उपस्थित थे।