मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। नगर पंचायत सिरसा में स्थित श्री राम प्रताप इण्टर कॉलेज में वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन किया गया। 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक मनाये जा रहे इस कार्यक्रम के छठें दिन शुक्रवार को वन संरक्षक वृत्त प्रयागराज अखिलेश पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डॉ. शिव प्रकाश पाठक की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का भी आयोजन हुआ। जिसमें उप - प्रभारी वनाधिकारी कुंज मोहन वर्मा व सामुदायिक अधिकारी (वन्य जीव) के पीर उपाध्याय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय परिसर में सभी अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में भारतीय सनातनी संस्कृति के प्रतीक हरि-शंकरी बरगद, पीपल व पाकड़ का त्रिगुट का रोपण किया गया। इसके साथ ही स्काउट के बच्चों द्वारा नीम व अन्य बीस पौधों का भी रोपण कार्य सम्पन्न हुआ। जागरूकता संगोष्ठी में गंगा के किनारे स्थित मछुआरों व नाविकों ने भी हिस्सा लिया। जिसमें गंगा के साथ ही अन्य नदियों, जलाशयों की स्वच्छता के साथ ही वन्य जीवों व अपमार्जकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनके संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया। वन्य प्राणी संरक्षण से संबंधित क्विज, निबंध लेखन व वाद-संवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराकर प्रथम तीन स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय ने वन्य जीवों की रक्षा तथा अपने वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभा में उपस्थित सभी बच्चों, शिक्षकों व अतिथियों से शपथ भी दिलवायी। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों का स्मरण कराते हुए उनसे वन एवं वन्य जीव संरक्षण, संवर्द्धन व प्राणिमात्र पर दया की भावना लाने के लिए अपील भी किया।