मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर एसपी ने लापरवाही में दो उप निरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया और दो उप निरीक्षकों को पुलिस लाइन से पुलिस चौकी की कमान सौंपी गई है।
बता दें कि शुक्रवार को एसपी मिर्जापुर अभिनन्दन सिंह ने तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक सुभाष चन्द बौद्ध चौकी प्रभारी डबक, थाना जमालपुर से पुलिस लाइन्स, उपनिरीक्षक रणविजय सिंह चौकी प्रभारी तिलॉव, थाना लालगंज से पुलिस लाइन्स भेजा गया। वहीं उपनिरीक्षक आशीष कुमार सिंह पुलिस लाइन्स मीरजापुर से चौकी प्रभारी तिलॉव, थाना लालगंज, उपनिरीक्षक कुँवर मनोज सिंह थाना कोतवाली कटरा से चौकी प्रभारी डबक, थाना जमालपुर स्थानांतरित किया गया।