मेजा,प्रयागराज।(पवन तिवारी)
क्षेत्र की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मेजारोड द्वारा बीआरसी मेजा में शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जहां बीआरसी मेजा से संबंधित शिक्षकों द्वारा बैंक कर्मियों का स्वागत किया गया,वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक राशिद अंसारी द्वारा शिक्षकों को उपहार प्रदान कर सम्मान किया गया।
इस दौरान शाखा प्रबंधक राशिद अंसारी द्वारा सभी शिक्षकों को सामाजिक उत्थान व राष्ट्र निर्माण हेतु दी जा रही सेवाओं के लिए आभार जताया।उन्होंने बैंक के उत्पादों व बैंक की सभी सामाजिक सरोकार वाली गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने सम्मानित होकर गौरवान्वित महसूस किया व बैंक ओफ बड़ौदा का धन्यवाद ज्ञापित किया।वहीं शाखा प्रबंधक राशिद अंसारी ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष तिवारी,क्षेत्रीय कार्यालय अखिलेश शाह, ए आर पी गिरीश तिवारी,कृष्ण गोपाल यादव,हसन अब्बास सहित कई शिक्षक व बैंक कर्मी मौजूद रहे।