परिजनों ने क्लीनिक संचालक के खिलाफ थाने में दी तहरीर
मेजा,प्रयागराज।(पवन तिवारी)
क्षेत्र के भटौती कोनिया मोड पर चल रही अवैध रूप से प्रयागराज क्लीनिक पर इलाज कराने गया पीड़ित पारस के पेट में दर्द होने पर डॉक्टरो के इंजेक्शन लगाने के बाद से पारस की हालात गंभीर हो गई और चांद मिनट बाद उसकी मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पारस पुत्र लालमणि निवासी बालकुंडी सोनभद्र लगभग 3महीने पहले अपने मामा सुमारू के साथ संगम क्रेशर प्लांट भटौती में काम करने आया था ।पारस के पेट में दर्द होने पर भटौती कोनिया मोड पर प्रयागराज क्लीनिक पर दवा लेने गया था। डॉक्टर जमाल अहमद ने जैसे ही इंजेक्शन लगाया हालत गंभीर होने लगी कुछ देर बाद ही पारस की मृत्यु हो गई। जैसे ही पारस की मृत्यु की सूचना ग्रामीणों को हुई, हड़कंप मच गया। मृतक के मामा सुमारू ने थाने में प्रयागराज क्लीनिक संचालक के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई है।