Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अपने हक के लिए नौ अक्तूबर को शिक्षक लखनऊ की सड़कों पर देंगे धरना -मनीष तिवारी

 

शिक्षक संघर्ष समिति का गठन, वीके अध्यक्ष,पुष्पराज मंत्री बने

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले  ब्लॉक मेजा की एक बैठक अध्यक्ष/जिलाकोषाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ मनीष तिवारी के नेतृत्व में संविलियन विद्यालय उसकी में हुई। बैठक का मुख्य एजेण्डा  09 अक्टूबर को शिक्षा निदेशालय निशातगंज लखनऊ में धरना का रहा । धरने में अधिक से अधिक शिक्षको का प्रतिभाग हो इसके लिए  एक संघर्ष समिति का भी गठन किया गया।
_बैठक में सर्वसम्मति से   बी0के0मिश्र को संघर्ष समिति का अध्यक्ष व पुष्पराज सिंह को मंत्री निर्वाचित किया गया। सघर्ष समिति का उपाध्यक्ष  जगदीश मिश्र ,अखिलेश चौधरी,हरिश्चन्द्र यादव ,विनय तिवारी को निर्वाचित किया गया। संघर्ष समिति की मजबूती  और बेहतर क्रियान्वयन के दृष्टिगत  चार संयुक्त मंत्री  क्रमशः इलियास अली,संतोष शांडिल्य,शैलेन्द्र मौर्य,संदीप गुप्ता और मिडिया प्रभारी के रूप में बैकुंठ गिरी  का नाम प्रस्तावित किया गया।_

Svnews

संघर्ष समिति के सदस्यों का माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया गया। उपस्थित शिक्षको को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा कि  हम आंदोलनों को सफल तभी बना सकते हैं जब हम एकजुट होकर धरने में बड़ी से बड़ी संख्या में पहुँचे उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, द्वितीय शनिवार अवकाश,प्रतिकर अवकाश, अन्य अवकाश,राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेश चिकित्सा सुविधा, पदोन्नति, 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षको को प्रोन्नति वेतनमान ऑनलाइन गैर शैक्षणिक कार्यो आदि 21 मांगो को लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के  निर्देश पर मुख्यमंत्री जी को जिले पर  धरने के माध्यम से ज्ञापन दिया गया,लेकिन सरकार अधिकारियों की उदासीनता के कारण  कोई सकारात्मक निर्णय नही ले पाई जिससे  शिक्षक लखनऊ की सड़को पर  अपने हक के लिए धरना देने के लिए मजबूर है। इसी क्रम में सघर्ष समिति के अध्यक्ष बी0 के0 मिश्र ने बताया कि यहां से  बस  द्वारा धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग किया जायेगा। बैठक में  अधिक संख्या में धरने में शामिल होने की अपील की गई। बैठक में मंत्री हसीब सिद्दीकी, कृष्ण गोविंद श्रीवास्तव, कमलेश कुमार, कैलाश नाथ सिंह, प्रभाकर गौतम शैलेश,राहुल उपाध्याय         राजेश राज,धर्मचंद्र गुप्ता,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad