मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत इटवा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि गुरुवार को थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम इटवा के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार छोटकऊ देव पाण्डेय (52) पुत्र सज्जन देव पाण्डेय निवासी कतवारू का पुरा आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली कटरा व रोहित मिश्रा (23) पुत्र मनोज मिश्रा निवासी देवरी आमघाट थाना कोतवाली देहात की मौके पर ही मौत हो गई तथा सावित्री देवी पत्नी छोटकऊ देव पाण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर घायल सावित्री देवी को ईलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया तथा मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।