मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर में दो जगह अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसा हुआ। जिसमें थाना कोतवाली क्षेत्र में आटो पलटने से युवती व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए तो वहीं दूसरे हादसे में थाना पड़री क्षेत्र में ट्रक व टेम्पो में हुई टक्कर में दर्जनों घायल हो गए। सूचना पर इलाकाई पुलिस द्वारा दोनों दुर्घटना में घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। वहीं थाना चुनार क्षेत्र में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। चुनार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अनियंत्रित आटो पलटी, दो गंभीर
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को मिर्जापुर के थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत मण्डी के पास ऑटो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना कोतवाली कटरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। ऑटो में चालक सहित कुल सात लोग सवार थे। जिनमें से देव प्रकाश मौर्या पुत्र हीरालाल व राधा पुत्री रामराज निवासीगण विजयपुर थाना विन्ध्याचल को चोटें आईं। जबकि अन्य सवार सुरक्षित हैं। घायल दोनों को इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर भिजवाया गया है।
ट्रक व टेम्पो में हुई टक्कर, दर्जनों लोग घायल
वहीं गुरुवार को मिर्जापुर के थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बर्जीमुकुन्दपुर के पास नेशनल हाई-वे पर ट्रक से टेम्पो वाहन में टक्कर हो गई। टेम्पो में सवार थाना लालगंज अन्तर्गत गंगहरा कला निवासी महिला व पुरुष समेत कुल 11 लोग घायल हो गए। सूचना पर थाना पड़री पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु एम्बुलेंस की मदद से मण्डलीय चिकित्सालय भिजवाया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों द्वारा घायल की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है। थाना पड़री पुलिस द्वारा वाहनों को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई की गई।
ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत
गुरुवार को मिर्जापुर के थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत परसोधा रेलवे लाइन के किनारे एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर थाना चुनार पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कराया गया तो मृतक की पहचान शारदा प्रसाद सिंह (78) पुत्र स्व. रघुवीर सिंह निवासी बेला थाना चुनार के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक वृद्ध के परिजनों को जानकारी दी।मौके पर परिजन पंहुच गए। थाना चुनार पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी करते हुए अगली कार्रवाई की गई।