रामनगर, प्रयागराज (केएन शुक्ला'घंटी')। उरुवा विकास खंड अंतर्गत औंता महावीर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री मारूति जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत अखंड कीर्तन पाठ शनिवार छोटी दीपावली से शुभारंभ होकर आज रविवार को पूर्णाहुति व हवन का आयोजन संपन्न हुआ।
मंगलवार दोपहर दो बजे से महाप्रसाद (भंडारे) का आयोजन किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी श्री बजरंग संकीर्तन मंडल ने दी है।