मेजा,प्रयागराज।(पवन तिवारी)
खंड विकास अधिकारी मेजा सरिता सिंह ने विकास योजनाओं को लेकर शुक्रवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।जिसमें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना पर विशेष फोकस रहा।उन्होंने सहायक विकास अधिकारी(समाज कल्याण) सुशांतु पांडेय को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानों के माध्यम से कन्या विवाह के लिए प्रत्येक गांव से 5- 5 जोड़े के आवेदन करने को कहा।बीडीओ ने बाल सेवा योजना के अंतर्गत अनाथ हुए बच्चों के लिए योजनाओं का लाभ देने, वृद्धा,विधवा और दिव्यांग को फेमिली आईडी से जोड़ने पर बाल दिया।इसके अलाव किसानों को गौशाला के तहत पशु पालने,खेल मैदान और शासन द्वारा निर्गत अन्य विकास योजनों पर विस्तार से समीक्षा की गई।श्रीमती सिंह ने खास तौर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना पर जोर देते हुए समय से आवेदन करने पर बाल दिया।