झूंसी, प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना झूंसी पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई की गई।
बता दें कि गुरुवार को थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी रहिमापुर जितेन्द्र राजपूत, चौकी प्रभारी छतनाग नवीन कुमार सिंह, दरोगा धर्मेन्द्र कुमार यादव व दरोगा अभय कुमार यादव ने छतनाग गांव को जाने वाली सड़क पर दीनानाथ की गुमटी के पीछे से एक व्यक्ति मानिकचंद्र निषाद पुत्र स्व. बोरण निवासी छतनाग को एक प्लास्टिक के डिब्बे में दस लीटर अवैध कच्ची के साथ गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त अभियुक्त के खिलाफ पहले से थाना झूंसी में दो मुकदमे दर्ज हैं और कच्ची शराब के साथ पकड़े जाने पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई की गई।