Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा में डिग्री कॉलेज की परीक्षा पुस्तिका की फोटो वायरल, मचा हड़कंप

SV News

मामले में विद्यालय प्रबंधन हुआ चौकन्ना, होगी कड़ाई 

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा में वैष्णवी डिग्री कॉलेज की एक परीक्षा पुस्तिका की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल फोटो मेजा के कोहड़ार स्थित वैष्णवी डिग्री कॉलेज का बताया जा रहा है। आखिर परीक्षार्थी मोबाइल लेकर परीक्षा के अंदर कैसे पहुंचा यह जांच का विषय है और विद्यालय के जिम्मेदारों पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। 
बता दें कि राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय से संबंधित वैष्णवी डिग्री कॉलेज मेजा प्रयागराज के परीक्षार्थियों ने मोबाइल अंदर ले जाकर उत्तर पुस्तिका की फोटो खींच कर वायरल कर दिए। जिसमें सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर परीक्षा के समय परीक्षार्थी मोबाइल अंदर कैसे ले जा रहे हैं। जबकि परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल ले जाना वर्जित रहता है। फिर भी परीक्षार्थी मोबाइल अंदर लेकर जा रहे हैं। वायरल परीक्षा पुस्तिका की फोटो में सुजीत सिंह पुत्र स्व. ज्ञानेश्वर सिंह लिखा हुआ है। मजे की बात तो यह है कि परीक्षा के समय परीक्षार्थी द्वारा मोबाइल अंदर कैसे ले जाया गया। वहीं परीक्षा पुस्तिका की फोटो वायरल होने के बाद भी जिम्मेदार मामले से बेखबर हैं। देखा जाए तो मेजा क्षेत्र के कई डिग्री कॉलेजों की दशा यही है।
इस संबंध में जब प्रबंधक सुरेन्द्र तिवारी से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि कोई छात्र कैसे मोबाइल लेकर गया यह समझ में नहीं आ रहा है। कल से विद्यालय व्यवस्था पर कड़ाई की जाएगी। एक-एक छात्रों को बाकायदे चेक किया जाएगा। कड़ाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad