बेनामी संपत्तियों के बारे में छह घंटे तक की पूछताछ
प्रयागराज (राजेश सिंह)। माफिया अतीक की बेनामी संपत्तियों की जांच के लिए बनाए गए टास्क फोर्स ने अतीक के कभी बेहद करीबी रहे व्यवसायी इम्तियाज चावल को उठा लिया। टास्क फोर्स ने इम्तियाज से छह घंटों तक पूछताछ की। उसके तमाम व्यवसायों और काॅलेजों के बारे में जानकारी ली गई। अतीक के संबंधों और उसकी बेनामी संपत्तियों के बारे में भी तमाम सवाल जवाब किए गए। छह घंटे पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ तो दिया लेकिन कहा गया है कि उसे जब भी बुलाया जाएगा, आना पड़ेगा।
टास्क फोर्स ने अतीक के करीबियों की एक सूची बनाई है। उसी के तहत इम्तियाज से पूछताछ की गई थी। करेली का रहने वाले व्यवसायी इम्तियाज चावल के कई व्यापार हैं। नोएडा समेत प्रदेश के कई जिलों और हरियाणा में भी उसके स्कूल-काॅलेज चलते हैं। सिविल लाइंस में करोड़ों की प्रापर्टी के विवाद में हुए मर्डर में भी उसका नाम आ चुका है। हालांकि उस मामले में वह बरी कर दिया गया था।
बताया जा रहा है कि टास्क फोर्स ने अतीक गिरोह के लोगों से उसके संबंधों के बारे में भी तहकीकात की। उमेश पाल की हत्या के बाद गिरोह के तमाम लोग भागकर नोएडा और दिल्ली छिप गए थे। अतीक की पत्नी शाइस्ता और अशरफ की पत्नी जैनब फरार हैं। उनके बारे में भी इम्तियाज से सवाल जवाब किए गए।
इम्तियाज चावल से कुछ कागजातों और जमीनों के बारे में पूछताछ की गई। कहा गया कि अगली बार बुलाने पर इसकी पूरी जानकारी चाहिए। डीसीपी शहर दीपक भूकर ने बताया कि अतीक की बेनामी संपत्तियों की जांच में तमाम लोगों से पूछताछ की जा रही है।
अतीक की बेनामी संपत्तियों की जांच के लिए दो एसीपी और 20 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई है। 20 पुलिसकर्मियों में इंस्पेक्टर, दरोगा और तेज तर्रार सिपाही शामिल हैं। अतीक गिरोह के लोगों से पूछताछ तथा अन्य सुबूतों के आधार पर कुछ लोगों की सूची बनाई गई है, जिनसे पूछताछ होनी है।