बेदौली न्याय पंचायत स्तरीय वॉलीबाल खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय): प्रदेश सरकार द्वारा क्रीडा संघों के समन्वय से आयोजित की जाने वाली " ग्रामीण स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता-2023-24 " के अंतर्गत विकास खंड उरुवा के ग्राम सोरांव पातीं स्थित सार्वजनिक खेल मैदान पर न्याय पंचायत स्तर की वॉलीबाल खेल की चयन प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें न्याय पंचायत बेदौली के अंतर्गत स्थित विभिन्न ग्राम सभाओं की टीमों ने प्रतिभाग किया। खेल प्रदर्शन के आधार पर सबजूनियर बालक(अंडर-16), जूनियर बालक(अंडर-19) एवं सीनियर पुरुष ओपेन आयु वर्ग की टीमों का चयन किया गया। फाइनल मैच के दौरान जूनियर वर्ग में सोरांव यूथ क्लब की टीम ने युवक मंगल दल बेदौली की टीम को 25 - 21, 23 - 25 और 25 - 18 अंकों से हराया। सब जूनियर वर्ग के फाइनल मैच में युवक मंगल दल खानपुर की टीम ने युवक मंगल दल टिकुरी की टीम को 25 - 18, 21 - 25 और 25 - 20 अंकों से हराया। इसी प्रकार सीनियर पुरुष वर्ग में सोरांव यूथ क्लब ने वॉलीबाल क्लब समहन की टीम को 25 - 19 और 25 - 21 अंकों से हराकर " न्याय पंचायत स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता " जीत ली। उक्त अवसर पर खेल प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन उपरोक्त आयु वर्ग में किया गया। चयनित खिलाड़ी ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में न्याय पंचायत बेदौली की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त न्याय पंचायत स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन राजेश द्विवेदी,अध्यक्ष प्रधान संघ उरुवा व ग्राम प्रधान सोरांव के द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता बार एसोसिएशन मेजा के पूर्व अध्यक्ष मुनेश्वर प्रसाद शुक्ला ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला वॉलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष के.बी.एल.श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। न्याय पंचायत बेदौली के प्रभारी हरिओम मिश्रा ने प्रतियोगिता में पधारें सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में मुकेश शुक्ला, असफाक अहमद, रवि वर्मा, संतोष भास्कर ने निर्णायक की भूमिका अदा की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी व जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने प्रतियोगिता में पधारें सभी अतिथियों, खिलाड़ियों व दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।।