मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। मेजा के ममोली गांव में एक घर में बीती रात आग लग गई। जिससे गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। पड़ोसियों की मदद से गृहस्वामिनी व उसके बच्चे को बचाया गया। पीड़ित ने अराजकतत्वों पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के ममोली गांव निवासी दुर्गा प्रसाद के घर में बीती रात आग लग गई। आग लगने से घर में रखा गेहूं, चावल, दाल व कपड़े जलकर राख हो गए। घर में महिला बच्चे के साथ सो रही थी और पड़ोसियों की मदद से उसे बचाया गया और आग बुझाई गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने आग लगाई है। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस मौका मुआयना कर चली गई। फायरबिग्रेड के पंहुचने से पहले गांव के लोगों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने से गृहस्थी खाक हो गई।