मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा व कोरांव क्षेत्र में किसानों के लिए बड़ी खबर है। किसान कम पानी वाले गेहूं की बुआई करें। इसलिए कि जलाशय में पानी नहीं है। विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि कम वर्षा होने के कारण पानी का अभाव है इसलिए गेहूं की बुआई कम पानी वाले बीज की करें।
बता दें कि नहर विभाग के अधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अधिशासी अभियंता, बेलन नहर प्रखण्ड, प्रयागराज ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सर्वसाधारण को सूचित किया है कि इस वर्ष अवर्षण के कारण वर्षा कम होने से मेजा जलाशय, गुलरिया जलाशय एवं बछरा जलाशय में अधिकतम क्षमता का लगभग 20 प्रतिशत उपलब्ध पानी से बेलन नहर प्रणाली, गुलरिया नहर प्रणाली एवं बछरा नहर प्रणाली की नहरों का संचालन फसल रबी-1431 फसली में उपलब्धता के अनुसार ही पानी देना सम्भव हो पाएगा। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि किसान भाईयों से अनुरोध है कि तहसील मेजा/कोरांव के बेलन नहर, गुलरिया नहर एवं बछरा नहर कमाण्ड क्षेत्र में कम पानी की फसलों की बुआई करें।