प्रयागराज में पीएम मोदी ने जनप्रतिनिधियों को 15 मिनट में दिए लोकसभा चुनाव जीतने के मंत्र
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को लगभग 15 मिनट तक बमरौली एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। पार्टी के सांसदों-विधायकों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने सभी का हाल जाना और लोकसभा चुनाव को लेकर जुट जाने को कहा। बोले, खूब मन लगाकर काम करें तथा पार्टी को और मजबूत बनाएं।
प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के सीधी जिले में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद हेलीकाप्टर से मंगलवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। उनके हेलीकाप्टर के साथ दो अन्य हेलीकाप्टर भी थे। पीएम मोदी विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, राजमणि कोल, पीयूष निषाद, वाचस्पति, प्रवीण पटेल, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी से मिले। इसके बाद महापौर गणेश केशरवानी और जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीके सिंह फिर सांसद डा.रीता बहुगुणा जोशी, केशरी देवी पटेल व रमेश बिंद से मुलाकात की।
प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पीएम ने स्नेह भरे शब्दों में कहा,...और कैसे हैं नन्दगोपालम। मुस्कुराते हुए प्रधानमंत्री ने सभी का अभिवादन किया और फिर विशेष वायुयान से तेलंगाना के लिए उड़ान भरी।