मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड बाजार में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत व घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर एसीपी मेजा ने पुलिस बल के साथ बाजार में पैदल गश्त किया। उन्होंने बताया कि पैदल गश्त के दौरान बाजार में संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों पर भी नज़र रखी जा रही है।
बता दें कि पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सोमवार की शाम एसीपी विमल किशोर मिश्र व चौकी प्रभारी मेजारोड विकास कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मेजारोड बाजार में पटेल चौराहा, सिरसा रोड, कोरांव रोड पर पैदल गश्त की। एसीपी ने बताया कि अक्सर शाम के समय भीड़ रहती है और संदिग्ध व्यक्ति टहलते रहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शाम के समय पुलिस टीम के साथ पैदल गश्त किया गया। संदिग्ध लोगों व संदिग्ध व्यक्तियों की भी चेकिंग की गई। एसीपी विमल किशोर मिश्र ने व्यापारियों से भी एहतियात बरतने की सलाह दी और कहा, संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचना की जाए। इस दौरान दरोगा संजय यादव, दरोगा इश्तियाक अंसारी सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।