मिर्जापुर (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा सम्पूर्ण जनपद में एक अभियान चलाकर धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों/ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को चेक कराया गया तथा साथ ही साथ न्यायालय के आदेश-निर्देश के अनुसार मानक से अधिक ध्वनि करते हुए पाये जाने पर सम्बन्धित धार्मिक गुरुओं से संवाद स्थापित करते हुए उक्त लाउडस्पीकरों को हटवाया गया । उक्त अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीयों के साथ थाना विंध्याचल क्षेत्रान्तर्गत कंतित तथा विजयपुर में भ्रमण कर धार्मिक स्थलो/सार्वजनिक स्थानो पर अनुमन्य ध्वनि सीमा से अधिक लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रो को उतारवाते हुए संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए । इसी क्रम में जनपदीय पुलिस अधिकारीयों द्वारा क्षेत्र में धार्मिकस्थलों पर जाकर न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने वाले सभी लाउडस्पीकरों/ ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को सम्बन्धित धार्मिक गुरुओं की सहमति के पश्चात् उतरवाया गया हैं ।
कार्यवाही का विवरण
सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों की संख्या जिनमें लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रयोग में लाये जा रहे है, की संख्या – 359, मानक के विपरीत पाये गये लाउडस्पीकर ध्वनि विस्तारक यन्त्रों की संख्या- 69, ध्वनि यंत्रों की आवाज मानक के अनुसार कम कराया गया की संख्या-62 , लाउडस्पीकर/ध्वनि यन्त्रों को सार्वजनिक/धर्मिक स्थलों से उतरवाया गया की संख्या-07 है जबकि उल्लंघन के सम्बन्ध में 04 के विरूद्ध धारा-188,268 भादवि व 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की कार्यवाही एवं 16 के विरूद्ध धारा-290 भादवि की कार्यवाही की गयी ।