Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पुलिस उच्चाधिकारियों ने चेक किए धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर, मानक के हिसाब से ध्वनि करने के दिए निर्देश

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा सम्पूर्ण जनपद में एक अभियान चलाकर धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों/ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को चेक कराया गया तथा साथ ही साथ न्यायालय के आदेश-निर्देश के अनुसार मानक से अधिक ध्वनि करते हुए पाये जाने पर सम्बन्धित धार्मिक गुरुओं से संवाद स्थापित करते हुए उक्त लाउडस्पीकरों को हटवाया गया । उक्त अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीयों के साथ थाना विंध्याचल क्षेत्रान्तर्गत कंतित तथा विजयपुर में भ्रमण कर धार्मिक स्थलो/सार्वजनिक स्थानो पर अनुमन्य ध्वनि सीमा से अधिक लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रो को उतारवाते हुए संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए । इसी क्रम में जनपदीय पुलिस अधिकारीयों द्वारा क्षेत्र में धार्मिकस्थलों पर जाकर न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने वाले सभी लाउडस्पीकरों/ ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को सम्बन्धित धार्मिक गुरुओं की सहमति के पश्चात् उतरवाया गया हैं । 


कार्यवाही का विवरण

सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों की संख्या जिनमें लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रयोग में लाये जा रहे है, की संख्या – 359, मानक के विपरीत पाये गये लाउडस्पीकर ध्वनि विस्तारक यन्त्रों की संख्या- 69, ध्वनि यंत्रों की आवाज मानक के अनुसार कम कराया गया की संख्या-62 , लाउडस्पीकर/ध्वनि यन्त्रों को सार्वजनिक/धर्मिक स्थलों से उतरवाया गया की संख्या-07 है जबकि उल्लंघन के सम्बन्ध में 04 के विरूद्ध धारा-188,268 भादवि व 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की कार्यवाही एवं 16 के विरूद्ध धारा-290 भादवि की कार्यवाही की गयी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad