मेजा,प्रयागराज।(पवन तिवारी)
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पहुंच, समानता, गुणवत्ता, सामर्थ्य और जवाबदेही के स्तंभों पर आधारित है । इसका उद्देश्य स्कूल और कॉलेज दोनों शिक्षा को अधिक समग्र, बहु-विषयक और लचीला बनाना है।उक्त बातें एमएलसी केपी श्रीवास्तव ने शुक्रवार को सौ साल पुराने पीएम श्री प्रा.वि. गड़ेवरा के वार्षिकोत्सव के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कही।उन्होंने नई शिक्षा नीति पर केंद्र सरकार की सराहना करते हुए कहा अब बच्चों को नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा के साथ खेलकूद,शिष्टाचार,संस्कृति और सर्वांगीण विकास के साथ अध्यात्म के बारे में शिक्षा दी जाएगी।उन्होंने वार्षिकोत्सव में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया। अंत में पीपल का पौधा लगाया। इसके पूर्व बच्चों ने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत,नृत्य और लोकगीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। बीईओ मेजा कैलाश सिंह ने कहा कि अभिभावक बच्चों को रोज स्कूल भेजें और अपने बच्चों से स्कूल में क्या पढ़ाया गया इस बारे में जरूर पूंछे।
प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र ने परिषदीय स्कूलों को मॉडल बनाए जाने पर योगी सरकार की सराहना की। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुन्नन शुक्ल और संचालन शिक्षक संघ अध्यक्ष मनीष तिवारी ने किया। इस मौके पर पप्पू काजी ,अमरेश तिवारी,रिंकू ओझा,राजेश द्विवेदी,संजय तिवारी,गोपाल कृष्ण यादव, अवनीश मिश्रा,रामबल्लभ मिश्र,राजन मिश्र,पूनम साहू,अंजनी कुमार,अखिलेश यादव,कौशलेश मिश्र,प्रियंका सिंह और सोनाली सिंह आदि मौजूद रहे।