मेजा,प्रयागराज।(पवन तिवारी)
मेजा थाना क्षेत्र के मेजा खास स्थित एयरटेल टावर के किविन का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की बैटरी चुरा ले गए। गांव के पूर्वी छोर पर स्थित टावर की देखभाल कर रहे संजय भारतीय ने बताया कि बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर किविन में रखा 48 बैटरी चुरा ले गए।जिसकी कीमत 7 से 8 लाख बताई जा रही है। चोरी की घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें मेजा बाजार की तरफ से आई और फिर वापस बाजार की तरफ से नौ दो ग्यारह हो गई।मामले में संबंधित टेक्नीशियन संतोष कुमार ने मेजा थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।