मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। गुरूवार को बाजार निकला युवक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिरा रहा। जिसे घटनास्थल पर मौजूद रहे लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर इलाज के लिए सीएचसी रामनगर पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान घायल युवक की हालत बिगड़ती देख अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कृष्ण थाना क्षेत्र के दिल्ली बागेश्वर निवासी 40 वर्षीय रामआसरे पुत्र मैकू गुरुवार को दोपहर टॉर्च लेने के लिए मेजा थाना क्षेत्र के टिकुरी बाजार जा रहा था। जैसे ही रामआसरे टोंस पुल पार कर बलुहा गांव के पास पहुंचा किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रामआसरे घायल होकर सड़क पर पड़ा रहा।