Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन पहुंची बद्दीहा, एलईडी के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पात्र लोगों को जागरूक कर उन्हें योजना के बारे में जानकारी दी गई। रविवार को प्रचार वाहन मेजा ब्लॉक के बद्दीहा गांव पहुंची। प्रभारी एडीओ (आईएसबी) राजेश त्रिपाठी ने रविवार को मेजा ब्लॉक के बड्डीहा गांव में मौजूद लोगों को स्वच्छ भारत मिशन की सुविधाएं, आवश्यक वित्त पोषण सुविधाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेय जल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।इसके अलावा सरकार की प्रमुख योजनाओं को वैन में लगी एलईडी के माध्यम से प्रसारण कर जानकारी दी गई। श्री तिवारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में वृद्धा पेंशन,

राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन,विधवा पेंशन

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना,विकलांग पेंशन,

हर घर जल-जल जीवन मिशन,कन्या सुमंगला योजना,मनरेगा योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, आयुष्मान भारत,  जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन,

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जन धन योजना सहित अटल पेंशन आदि योजनाओं से वंचित पात्र लाभार्थियों को जानकारी दी गई। इस दौरान स्वयं सहायता समूह की लाभान्वित महिलाओं ने योजनाओं से हो रहे लाभ के बारे में विस्तार से बताया।कार्यक्रम में प्रधान लल्लन प्रसाद, रोजगार सेवक जीवन लाल, बीडीसी,पंचायत सहायक शैलेश कुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad