मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। भाजपा यमुनापार के जिला संयोजक नमामि गंगे डॉ. अमरेश तिवारी ने गुरुवार को करछना तहसील के कौवा बाजार में प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को अंगवस्त्रम और बुके देकर जोरदार स्वागत व अभिनन्दन किया। श्री तिवारी ने मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा करछना मेजा के 47 लाख करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करने के लिए आभार प्रगट करते हुए हुए विश्वास दिलाया कि 2024 में प्रयागराज से भाजपा की जीत 2 लाख से अधिक वोटों से होंगी। इससे पूर्व डाक्टर अमरेश तिवारी, मेजा से 100 बाइकों के काफिले के साथ चलकर कार्यक्रम में पहुंचे थे, उनके साथ नीलेश तिवारी, डीएम तिवारी, मोहित, नागेश, अमित, विनय, अंशु, प्रिन्स, सुनील, विजय, एसपी, गोलू, प्रियांशु, सोनेलाल, शुभम तिवारी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।