मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय) । गुरूवार को कोटेदार संघ की एक बैठक उरूवा के विकास खंड अध्यक्ष रविकांत शुक्ल की अध्यक्षता में संजय गेस्ट हाउस रामनगर में आयोजित की गई।
कोटेदारों की समस्याओं के निदान के लिए प्रदेश स्तर पर रखने हेतु मेजा तहसील पर 22. 12.2023 को एकत्रित होने के लिए आह्वान किया गया है।
बैठक में उरूवा ब्लॉक के 84 राशन दुकानदारों में करीब 70 राशन दुकानदार मौजूद रहे। इस मौके पर संरक्षक मनोज शुक्ला, राम सागर यादव, अनुज प्रताप सिंह, जय शंकर भारतीय, प्रेमराज सिंह, प्रेमनाथ सिंह, जगदम्बा प्रसाद, अमरनाथ पांडेय, रमाकांत पांडेय, देवी प्रसाद, आमोद कुमार यादव, सौरभ केसरवानी, अंजली साहनी, राज कुमार सिंह, अनिल कुमार पाण्डेय, सुकेश कुमार तथा शिवनाथ, प्रभुनाथ सिंह उर्फ बल्लर पटेल, रमाकान्त पाण्डेय, सोनू शुक्ल आदि लोग उपस्थित रहे।