प्रयागराज (राजेश सिंह)। कोरांव में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग से लाखों के कपड़े जलकर राख हो गए। हादसे में कारोबारी के परिजन बाल-बाल बच गए। कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने आग लगाने के आरोप में एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कोरांव बाजार में कमलेश जायसवाल की कपड़े की दुकान है। दुकान के ऊपरी तल पर वह परिवार के साथ रहते हैं। आरोप है कि नगर के ही एक व्यक्ति ने शनिवार की रात करीब दो बजे पेट्रोल छिड़ककर दुकान में आग लगा दी। जिससे पूरी दुकान जलकर राख हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। दूसरी मंजिल पर रह रहे परिजन हादसे में बाल बाल बच गए।
नागरिकों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कारोबारी कमलेश की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने सपरिवार जलाकर मारने की नीयत से आग लगाने का आरोप लगाया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।