प्रयागराज (राजेश सिंह)। झूंसी के नवागंतुक सहायक पुलिस आयुक्त विमल किशोर मिश्र ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया।
बता दें कि एसीपी विमल किशोर मिश्र पीपीएस 2017 बैच के पुलिस अधिकारी हैं और वह मूल रूप से लखीमपुर-खीरी के रहने वाले हैं। इससे पहले वह प्रयागराज कमिश्नरेट के बारा व मेजा में सेवा दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता पीड़ितों को न्याय दिलाना व और उनका हक दिलाना है। देखा जाए तो एसीपी विमल किशोर मिश्र का मेजा में भी बढ़िया कार्यकाल रहा। लोगों के मामले को तत्काल सुलझाने का प्रयास करने के लिए उत्सुक हो जाते थे। कोई भी फरियादी उनके कार्यालय में आता था तो तत्काल संबंधित जिम्मेदारों को फोन कर मामले को निस्तारित करने के निर्देश दे देते थे।