प्रयागराज (राजेश सिंह)। नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा सड़क पर उतरे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
बता दें कि रविवार को नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था व जनमानस मे सुरक्षा के भाव को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर, पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर अभिनव त्यागी, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात व सहायक पुलिस आयुक्त सिविल लाइन्स द्वारा पुलिस बल के साथ थाना सिविल लाइन्स क्षेत्रान्तर्गत सुभाष चौराहा से हॉटस्टफ चौराहा, यात्रिक चौराहा, विवेकानन्द चौराहा, तनिष्क चौराहा, धोबीघाट चौराहा तक पैदल गश्त की गई।