प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाज के अंतिम छोर पर खड़े पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसी उद्देश्य के साथ भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा का जागरूकता रथ आज पूर्वान्ह नगर पंचायत हंडिया के प्राथमिक विद्यालय और अपरान्ह में फूलपुर में पहुंचा। जहां पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग योजनाओं की जानकारी व योजनाओं का लाभ लेने के लिए उपस्थित रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा कि गतिविधियों एवं कार्यक्रम के आयोजन के अन्तर्गत नगर पंचायत फूलपुर के गोमती इण्टर कालेज मैदान में राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे-पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम आवास योजना आदि योजनाओं के सम्बन्ध में जनता को जागरूक किया गया तथा भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ ली गयी। उक्त कार्यक्रम में राम मूरत नोडल अधिकारी सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, हर्ष जय सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अभिषेक सिंह एसबीएम, लिपिक शिव बहादुर, लिपिक सूर्यभान, सुनील विश्वकर्मा, विकास मौर्या कम्प्यूटर आपरेटर तथा समस्त सभासदों इस कार्यक्रम का संचालन आलोक गुप्ता मंडल अध्यक्ष एवं सभासदों - प्रभाकान्त ओझा,फोटो देवी, बलवन्त मौर्य, राम करन मौर्य, अजय मौर्य, राहुल विश्वकर्मा आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को विकसित भारत से संबंधित 2024 का कैलेंडर उपलब्ध कराया गया तथा एलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री के योजनाओं पर आधारित वीडियो भी दिखाया गया। नोडल अधिकारी ने बताया कि कल शंकरगढ़ और सिरसा नगर पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।