मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
शुक्रवार को बी आर सी मेजा में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन एवम जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में डिजिटल उपस्थिति न की जय एवम अन्य मांगों को लेकर बीईओ प्रतिनिधि सिद्धार्थ शुक्ला को ज्ञापन सौंपा गया । विशिष्ट बीटीसी के जिला अध्यक्ष अवनीश मिश्रा ने कहा कि यह ज्ञापन कार्यक्रम प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पूरे प्रदेश के बी आर सी में सौंपा जा रहा है महानिदेशक महोदय ग्रामीण क्षेत्र के भौगोलिक एवम मौसम के परिस्थितियों से वाकिफ नहीं हैं ।विभाग पदोन्नति पारस्परिक स्थानांतरण जैसे मुद्दों पर एक दम फेल रहा है एक वर्ष से प्रक्रिया चालू की गई आज कुछ कर नही पाया नित नए आदेश भर तारीख बढ़ाने के किए जा रहे हैं डिजिटल उपस्थिति अव्यवहारिक है। डिजिटल उपस्थिति होने पर जल्दी में न जाने कितने अध्यापक दुर्घटना के शिकार होंगे। नारायण त्रिपाठी जिला मंत्री विशिष्ट बीटीसी एवम
यमवंत सिंह अध्यक्ष जूनियर संघ ब्लॉक मेजा ने पूरा ज्ञापन पढ़ा ।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से छविनाथ तिवारी,विकास पाण्डेय, अखिलेश कुमार मिश्र,डा कमर अब्बास,अनामिका पाण्डेय,महेंद्र राम,कैलाश सिंह, अखिलेश मिश्रा ,अजीत शुक्ला,रामराज वर्मा, हंसराज पाल ,इस्मत सईद,जाकिया खानम, प्रीती शुक्ला, रागिनी,रेणुका ,रिद्धी सिंह,विनय दुबे,सुरेंद्र,रवीन्द्र,दुर्गेशकुमारी,मिथिलेशकुमारी ,दीप्ति,नम्रता, अंजली सिंह, समा बनो आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।