छः दिसंबर को बड़ोखर पहाड़ की पैदल परिक्रमा करेंगे भाजपा नेता योगेश शुक्ल
उक्त जानकारी देते हुए उनके प्रतिनिधि विनय कुमार ने बताया कि 26वें संयुक्त राष्ट्र संघ जलवायु परिवर्तन सम्मेलन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए विगत वर्ष हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव की उपस्थिति में मिशन लाइफ की शुरुआत की थी।
आज जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से इस धरती को बचाने के लिए पूरी दुनिया ही मोदी के इस मिशन लाइफ से जुड़ रही है। विनय कुमार के अनुसार मोदी के मिशन लाइफ से प्रत्येक प्रयागवासी को जोड़ने के लिए ही योगेश शुक्ल ने इस कठिन यात्रा का संकल्प व्यक्त किया है। योगेश शुक्ल की यह परिक्रमा यात्रा पूरी तरह पीएम मोदी के मिशन लाइफ को समर्पित होगी।
विनय कुमार ने बताया कि यह यात्रा आगामी छः दिसंबर को प्रातः नौ बजे बड़ोखर ग्राम पंचायत के कालीकन मंदिर से प्रारंभ होकर पहाड़ के चारों तरफ़ स्थित बड़ोखर, भगवानपुर, खेदूपुर, छोटागाढ़ा, गाढ़ा, खेतरपलिया, मझिगवां, लखापुर, बसहा, भवानीपुर, छमना तथा मानपुर होते हुये पुनः उक्त मंदिर परिसर में समाप्त होगी।