मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
शनिवार को भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी मेजा जयजीत कौर को ज्ञापन देकर मांगो को शीघ्र निस्तारण करने की मांग की। नगर पंचायत भारतगंज के सभासद इरसाद अहमद के नेतृत्व में पहुंचे भीम सेना के दर्जन भर कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत भारतगंज में पीएम आवास मामले में पात्रों के पास दूसरी किश्त न मिलने की शिकायत करते हुए एसडीएम को ज्ञापन देकर मांगें पूरी कराने की मांग की। इस मौके पर भारी संख्या में महिला व पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे।