प्रयागराज (राजेश सिंह)। पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल व परदेशी रविदास ने शनिवार को जिला महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़िहार, होलागढ़ व संगीपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा समय जिला महिला चिकित्सालय में दिया। जहां बोर्ड के सदस्यों ने अस्पताल के निर्माण कार्य से लेकर हर एक विभाग में मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।
वहीं 100 बेडेड नई बिल्डिंग के तीसरे तल में स्थित एएनसी वार्ड का जब वह निरीक्षण करने पहुंचे तो एक महिला मरीज ने सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल को बताया कि उन्हें अस्पताल से छुट्ठी दी जा रही है, जबकि अभी वह स्वस्थ नहीं है। इस बात पर अरविंद पटेल ने नाराजगी जताते हुए स्वास्थ्यकर्मियों को फटकार लगाई। साथ ही महिला को आश्वासन दिया कि वह चिंता न करें, जब तक वह ठीक नहीं हो जाती हैं, उन्हें कहीं नहीं भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मरीज को सभी दवाइयां और इलाज नि:शुल्क दिया जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डॉ. कजरी गुप्ता से कहा कि वह मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच बेहतर माहौल स्थापित करें। इसके अलावा वह ओपीडी में गए और मरीजों का हाल जाना।
बोर्ड के सदस्य अस्पताल के पीएनसी, मैटरनिटी वार्ड में भी मरीजों का हाल जानने पहुंचे। वहीं सदस्यों ने रैन बसेरा, वैक्सीनेशन सेंटर, औषधी काउंटर, रजिस्ट्रेशन काउंटर व ट्रेनिंग हाल का जायजा लिया। इसके अलावा दोनों सदस्य अस्पताल में चल रहे ईटीपी प्लांट और लॉड्री के निर्माण कार्य को देखने पहुंचे। जहां उन्होंने समय से कार्य को पूरा करने के लिए कहा। बोर्ड के सदस्य करीब डेढ़ घंटे तक अस्पताल में रहे।
जिला महिला चिकित्सालय में मौजूद सात जर्जर इमारतें 16 जनवरी को ध्वस्त की जाएंगी। इन सभी इमारतों को पीडब्ल्यूडी की तरफ से पहले ही कंडम घोषित किया जा चुका है। इन इमारतों के स्थान पर महाकुंभ 2025 परियोजना के तहत कई नव निर्माण करने की योजना है।