प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के नैनी में मेवालाल की बगिया चौराहे के पास स्थित ब्यूटी पार्लर में महिलाओं के कपड़े बदलने के दौरान सीसीटीवी कैमरा चलता मिलने पर जमकर हंगामा हुआ। महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें धोखे में रखा गया कि कैमरा बंद है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार कर्मचारियाें को हिरासत में ले लिया। साथ ही डीवीआर को भी कब्जे में ले लिया है।
ब्यूटी पार्लर मेवालाल बगिया चौराहे के पास टीवीएस के शोरूम के ऊपर स्थित है। राजस्थान के अलवर की दो महिलाएं शुक्रवार दोपहर यहां मेकअप कराने पहुंचीं। वह अपने किसी दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए नैनी स्थित एक गेस्ट हाउस में आई थीं। उनका आरोप है कि उन्हें कपड़े बदलने थे। जब उन्होंने चेंजिंग रूम के बारे में पूछा तो दो महिला कर्मचारियों ने उन्हें एक रूम में भेज दिया। वहां सीसीटीवी कैमरा लगा था, इस बारे में पूछने पर महिला कर्मचारियों ने कहा कि यह काम नहीं करता। कुछ देर बाद शक होने पर एक महिला रिसेप्शन पर गई तो वहां लगी स्क्रीन पर उसी कैमरे का फुटेज दिखाई दिया। इस पर महिलाओं ने फोन कर अपने परिजनों को बुला लिया जिसके बाद पार्लर में हंगामा हो गया। सूचना पर नैनी थाने की पुलिस भी आ गई। महिलाओं से पूछताछ के बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद दो महिलाओं और दो पुुरुष कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। इससे पहले डीवीआर भी कब्जे में ले लिया गया। प्रभारी इंस्पेक्टर साजिद अली ने बताया कि हिरासत में लिए गए पार्लर कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। डीवीआर की भी जांच कराई जाएगी। शिकायत सही मिलती है तो मुकदमा लिखकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।