मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ल)। 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशवासियों से मंदिरों की सफाई और घर घर दीपावली मनाने के अनुरोध पर शनिवार सुबह गांव सोरांव (स्टेशन) में स्थित मंदिर में समाजसेवी योगेश द्विवेदी, शारदा प्रसाद द्विवेदी व त्रिपुरारी चौरसिया द्वारा झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया गया। उक्त अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित रहे लोग जय श्री राम का उद्घोष करते रहे।