मामले में मचा हड़कंप, पुलिस मामले छानबीन में जुटी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के मऊआइमा थाना क्षेत्र में चाय की दुकान पर मौजूद दो पक्षों के बीच विवाद होने पर हिस्ट्रीशीटर मो. नसीम को गोली मार दी गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने हमलावरों की सफारी कार व बाइक फूंक दी। मरखामऊ गांव के बाहर शुक्रवार रात 10 बजे हुई वारदात से सनसनी फैल गई। जख्मी हिस्ट्रीशीटर को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रतापगढ़ के देल्हूपुर का मो. नसीम हिस्ट्रीशीटर है। उसकी ससुराल मऊआइमा थाना क्षेत्र के मरखामऊ गांव में है। वह शुक्रवार की रात वहां चाय की दुकान पर कुछ साथियों के साथ वहां पहुंच गया। पहले से दुकान पर मौजूद कुछ लोगों से उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई। गोली लगने से नसीम जख्मी हो गया तो वहां अफरातफरी मच गई। इससे नाराज लोगों ने हमलावरों की कार व बाइक में आग लगा दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन कर्मियों ने किसी तरह आग को बुझाया, लेकिन तब तक दोनों वाहन जल चुके थे। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।