Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

गुनई गहरपुर में पूजित अक्षत वितरण का समापन

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)

मेजा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुनई गहरपुर में अयोध्या से आये श्री राम लला का पूजित अक्षत वितरण का कार्यक्रम गुरुवार से भाजपा संगठन के संजय तिवारी के घर से शुरू हुआ जो 5 दिनों तक निरन्तर चलते हुए सोमवार को महाराज श्री दण्डी स्वामी केश्ववाश्रम उ0 मा0 विद्यालय गुनई गहरपुर के प्रबन्धक अशोक द्विवेदी के घर पूर्ण हुआ । वितरण टोली द्वारा घर घर जाकर कुल 536 घरो में अक्षत वितरित किया गया। इस दौरान सभी को 22 जनवरी को राम ज्योति जलाने के आग्रह के साथ दीपावली मनाने का संदेश दिया गया । गांव की जनता अक्षत को शिरोधार्य कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त किया। 

Svnews

वितरण टोली में प्रमुख रूप से संघ से खण्ड कार्यवाह विंध्यवासिनी,अतुल,हिन्छलाल एवम भाजपा से संजय तिवारी,देवकर पाण्डेय, पंकज राव ,प्रवीण पाण्डेय,आदर्श पाण्डेय, आशीष दुबे,सुरेश विश्वकर्मा,शंकर लाल शर्मा,बैजनाथ कन्नौजिया,राममणि सिंह, अनिल यादव सहित भारी संख्या में राम भक्त मौजूद रहे। वहीं सोमवार से मेंडरा ने पवन तिवारी के घर से श्रीराम लला का पूजित अक्षत बांटने की शुरुआत हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad