मिर्जापुर (राजेश सिंह)। थाना कछवां व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा करीब 25 लाख रुपए के गांजा व तस्करी में प्रयुक्त अर्टिगा कार के साथ दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों गिरफ्तार किया।
रविवार को थाना कछवां पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थानाध्यक्ष कछवां संजीत बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक राजेश सिंह चौकी प्रभारी कस्बा थाना कछवां मय पुलिस टीम व एसओजी/सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक मानवेन्द्र सिंह की संयुक्त पुलिस टीम मुखबीर की सूचना के आधार थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत भैसा नहर पुलिया चकनन्दा मोड़ के पास से अर्टिगा कार (बिना नम्बर प्लेट) से दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर संतोष कुमार पाण्डा उर्फ रिकी पुत्र स्व. निर्मल चन्द पाण्डा निवासी बड़सिधिया थाना सदर जनपद बालेश्वर उड़ीसा व चिन्मय रंजन बेहरा उर्फ मानस उर्फ चीनू पुत्र स्व. चितरजन बेहरा निवासी राधा माधव मंदिर बालेश्वर पथुनवाड़ा बालासोर जनपद बालेश्वर उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा उक्त अर्टिगा कार के डैशबोर्ड के अन्दर व पिछले सीट के नीचे छिपाकर 43 बण्डल में कुल 51.290 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। गांजा परिवहन में प्रयुक्त अर्टिगा कार (बिना नम्बर) को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगों द्वारा उड़ीसा से गांजा को कार में कैबिन बनाकर छिपाकर मीरजापुर के रास्ते जौनपुर व आसपास के अन्य जनपदों में मांग के अनुसार सप्लाई की जाती है तथा गांजा बिक्री के पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते हैं।