मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। विकासखण्ड मांडा के प्रयागपुर गांव में पयागपुर क्रिकेट क्लब का शनिवार को समापन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य व समाजसेवी ईंजी विकास मौर्य रहे। समापन में खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान ईंजी विकास मौर्य ने कहा कि छोटे-छोटे खेल के आयोजन होते रहने से गांव में छिपी प्रतिभा उभरती है। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और उन्हें पुरस्कृत किया। इस मौके पर मिथिलेश गौतम (निरहु), विशाल पटेल, सत्यम पटेल, सोनू पटेल, हिमांशु पटेल, रियाजुल अंशारी, नान्हु, विपिन सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे।