प्रयागराज (राजेश सिंह)। माघ मेले में आपातकालीन स्थिति में श्रद्धालुओं व स्नानार्थियों तक एक कॉल पर सहायता पहुंचेगी। इसके लिए 45 संवेदनशील स्थानों पर 112 की गाड़ियां तैनात रहेगी। बेहतर समन्यवय के लिए मेला क्षेत्र में ही 112 का कंट्रोल रूम भी बनेगा। एडीजी 112 नीरा रावत ने शुक्रवार को मेला क्षेत्र में पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी लिया।
माघ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए डायल 112 की भी सहायता ली जाएगी। पीआरवी के कुल 45 वाहनों पर सवार जवान शिफ्टवार ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे। जो एक कॉल पर श्रद्धालु की मदद के लिए मौके पर पहुंचेंगे। इनमें 20 चारपहिया व 25 दोपहिया वाहन शामिल हैं। सेवा को बेहतर बनाने के लिए माघ मेला क्षेत्र में ही डायल 112 का अस्थायी कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है। यह कंट्रोल रूम माघ मेला के कोतवाली थाना परिसर में बनाया जा रहा है।
डायल 112 की एडीजी नीरा रावत ने शुक्रवार को मेला क्षेत्र में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पीआरवी के लिए चिह्नित स्पॉट देखने के साथ ही पीआरवी जवानों संग बैठक की। कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा कर माघ मेले को सफल बनाएं। ताकि देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्री उप्र पुलिस की अच्छी यादों को अपने साथ लेकर जाएं। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी तीर्थ यात्रियों के साथ मित्रवत व्यवहार करें। इस मौके पर डीआईजी/एसएसपी माघ मेला राजीव नारायण मिश्र, डायल 112 डीआईजी एसपी सिंह, पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
मेला क्षेत्र में भ्रमण के दौरान एडीजी-112 ने बताया कि माघ मेले में देश के कोने-कोने से आने वाले तीर्थ यात्रियों के यूपी-112 से मदद लेने में भाषा बाधा नहीं बनेगी। मोबाइल एप के माध्यम से मदद मांगने वाले की भाषा का हिंदी में अनुवाद कर पीआरवी के जवान उन्हें तत्काल सहायता देंगे। यह एप माघ मेले में तैनात होने वाली पीआरवी टीम के पास मौजूद मोबाइल डाटा टर्मिनल (एमडीटी) पर ही इंस्टाल होगा। जिसकी मदद से अन्य भाषाओं में आने वाली कॉल पर भी तत्काल अनुवाद कर मदद पहुंचाई जा सकेगी।