प्रयागराज (राजेश सिंह)। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर एक नन्हीं परी का आगमन हुआ है। उनके पुत्र योगेश मौर्य को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है। खुद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के माध्यम से दी है। नौ जनवरी को ही उनकी पोती का जन्म हुआ है।
डिप्टी सीएम ने एक्स पर लिखा है कि उनके घर भक्ति शक्ति लक्ष्मी स्वरूपा पोती का आगमन हुआ है। मैं सपरिवार मां भगवती और भगवान की कृपा के लिए कृतज्ञ हूंं। इस दौरान डिप्टी सीएम ने अपनी पत्नी के साथ नवजात पोती की एक फोटो भी सोशल मीडिया में शेयर की है। उसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है कि ‘ मेरी पोती अपनी दादी के संग’।
उधर डिप्टी सीएम को तमाम भाजपाई नेताओं आदि ने बधाई भी दी है। इसमें पूर्व मंत्री अशोक बाजपेयी, सांसद केशरी देवी पटेल, मेयर गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, विक्रमाजीत सिंह भदौरिया, अवधेश चंद्र गुप्ता, पवन श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता, राजेश केसरवानी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।