Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कड़ाके की ठंड में भी नहीं जागा तहसील प्रशासन, नहीं जले अलाव

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। कड़ाके की ठंड शुरू हो गई, इसके बावजूद अलाव नहीं जलाए गए। क्षेत्र में शीत लहर में लोग ठिठुरते नजर आए लेकिन कहीं पर भी अलाव की व्यवस्था नहीं है। मेजा क्षेत्र में कई स्थानों पर लोग अपने स्तर से लकड़ियां जलाकर तापते जरूर नजर आए। 
बुधवार दोपहर बाद से ही शीत लहर चलने से लोगों की कंपकंपी छूट गई। गुरुवार सुबह से ही कोहरे के साथ सर्द हवा और गलन वाली सर्दी से लोग परेशान रहे। कड़ाके की ठंड के बाद भी तहसील प्रशासन नहीं जागा। क्षेत्र में तहसील प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। अभी किसी भी चौराहे पर अलाव नहीं जलाए गए। मेजा क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर लोगों का आवागमन लगा रहता है और लोग ठिठुरते हुए निकल रहे हैं। इधर-उधर देखते हैं कि कहीं अलाव जला हो तो ठंड दूर दूर भगा लें। लेकिन ऐसा नहीं है कहीं भी अलाव दिखाई नहीं दे रहा है। कहीं तो "ऊंट के मुंह में जीरा" के बराबर कुछ जिम्मेदार लकड़ी रखकर अलाव जलाकर फोटो खिंचवाकर कोरम पूरा कर लिए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad